No title

0



TU MILA TO HAINA: De De Pyaar De | Ajay Devgn, Rakul | Arijit Singh, Amaal Mallik, Kunaal Vermaa - Arijit Singh Lyrics





Singer Arijit Singh
Music Amaal Mallik
Song Writer Kunaal Vermaa


मैंने ख़ाबों में तुम्हारा नूर देखा है

दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है

मैं रोज़ तेरा चेहरा सुनहरा आँखों में लेके जगा

क्या जानता था तू ही था मेरा

अब जो मिला तो लगा

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

तुझसे किसी भी बहाने मैं रोज़ मिलता रहूँ

खुद को भी मैं जान लूँगा, जो मैं तुझे जान लूँ

तू जो दिखाए, देखे निगाहें

तू जो सुनाए, सुनूँ

साँसों की है अब किसे ज़रूरत?

तेरे भरोसे जियूँ

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

रहने लगा आजकल हूँ मैं पास इतना तेरे

सारी तेरी आती-जाती मैं गिन सकूँ धड़कनें

आँखों में तेरी रातें ख़तम हो

बाहों में हो हर सुबह

फिर भी ना अपनी बातें ख़तम हो

चलता रहे सिलसिला

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना

धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना










Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)