FILHALL | Akshay Kumar Ft Nupur Sanon | BPraak | Jaani | Arvindr Khaira | Ammy Virk | Official Video - B Praak Lyrics

Singer | B Praak |
Singer | Jaani |
Music | B praak |
Song Writer | Jaani |
ओ कुछ ऐसा कर कमाल,
के तेरा हो जाऊं,
हो कुछ ऐसा कर कमाल,
के तेरा हो जाऊं,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल,
के तेरा हो जाऊं (x2),
ऐ गल्ल ते गलत ऐ,
जो वी कर रेया ‘जानी’,
पर ऐ वे देख तेरे बिन,
किंझ मर रेया ‘जानी’,
ओ मरजांगे लै संभाल,
ओ मरजांगे लै संभाल,
के तेरा हो जाऊं,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल,
के तेरा हो जाऊं,
मैनु पता के दुनिया नूँ,
ऐ गवारा नयी हो सकदा,
पर झूठ कैंदे ने सारे,
के प्यार दुबारा नयी हो सकदा,
पर झूठ कैंदे ने सारे,
के प्यार दोबारा नयी हो सकदा,
तू मैनु पुच्छ ना कोई सवाल,
चल दूर किते मेरे नाल,
के तेरा हो जाऊं,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल,
के तेरा हो जाऊं (x2),
ओ किसी और का हूँ फिलहाल,
के तेरा हो जाऊं,
हुण रोना मैं, पछतौना मैं,
के चन्न नयी होया चकोर दा,
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी
मैं वी आ किसे होर दा,
हुण रोना मैं, पछतौना मैं,
के चन्न नयी होया चकोर दा,
हुण तूँ वी ऐ किसे होर दी
मैं वी आ किसे होर दा,
मेरा दिल करदा ऐ सवाल,
तेरी मोहब्बत दा की हाल,
के तेरा हो जाऊं, मैं किसी और का
हूँ,
मैं किसी और का हूँ फिलहाल, ओ!
ओ!
|शायरी|
फिलहाल तो यूँ है, के कुछ कर नहीं
सकते,
तेरे बिन ही मरना होगा, साथ मर
नहीं सकते,
सूखे से पत्ते हैं एक टहनी पे लगे,
किस्मत तो देखो, के झड़ नहीं
सकते,
फिलहाल तो यूँ है, कुछ कर नहीं
सकते।