Ajnabee - Bhuvan Bam | Official Music Video | - Bhuvan Bam Lyrics

Singer | Bhuvan Bam |
Singer | Bhuvan Bam |
Music | Omkar Tamhan |
Song Writer | Bhuvan Bam |
[Verse 1]
भीड़ में साथ में चलते थे और अभी खो गए
इतने थे पास हम और अब अजनबी हो गए
भीड़ में साथ में चलते थे और अभी खो गए
इतने थे पास हम और अब अजनबी हो गए
है पता मुझे की तेरी कमी, छोड़ जाएगी कुछ ऐसी नमीं
तू जाने बिना मेरे दिल का हाल, टुकड़े-टुकड़े कर चल पड़ी
अलग सा है ये इंतज़ार, इक आस है मन में दबी हुई
ये सोच में मैं डूबा रहूँ, क्या बनते हैं, टूटें हैं रिश्ते सभी?
[Chorus]
याद आए तो मिल ही जाऊँगा तुझको यही
ना भी आए तो समझ जाऊँगा थी मुझमे ही कुछ कमी
[Bridge]
बातें जो केहनी थी तुमसे वो कहे बिना सो गए (सो गए)
इतने थे पास हम और अब अजनबी हो गए
[Verse 2]
दिल से होके आँखों से बरसे वो ये शाम हैं (शाम हैं)
खाली थे जो हाथों ने पकड़े वो जाम हैं (जाम हैं)
चुभते सन्नाटे ही तो कई बातें बताते हैं
हमदर्दी वाले ही अक्सर दर्द दे जाते हैं
[Chorus]
याद आए तो मिल ही जाऊँगा तुझको यही
ना भी आए तो समझ जाऊँगा थी मुझमे ही कुछ कमी