Maay Bhavani Lyrical | Tanhaji: The Unsung Warrior Lyrics In Hindi

0


Maay Bhavani Lyrical | Tanhaji: The Unsung Warrior | Ajay, Kajol | Sukhwinder S, Shreya G - Sukhwinder Singh, Shreya Ghosal Lyrics












Singer Sukhwinder Singh, Shreya Ghosal
Singer Ajay - Atul
Music Ajay - Atul
Song Writer Swanand Kirkire


सा-रा-रा होलिका जले

शत्रु राख में मिले



हमने जब जब समशीरे

तानी है माय भवानी



स-ना-न-ना अँधिया उठे

शत्रु जड़ से ही मीटे



हमने बात यकी मन में

ठानी है माय भवानी



हम सब मर्द मावडे

बडे खुद्दार हैं



अब हर एक दिन स्वराज का

त्योंहार हैं



अब ये शीश ना झुके

तेरी लाज हम रखे



तेरे चरणो की शपथ

माँ जगदम्बे है माय भवानी

है माय भवानी



हो, धूआ धूआ गेहरा था

घाना सा अंधरा था

तूने उसमें रोशनी भरी



हे दान दिया भक्ति का

दान दिया शक्ति का

तूने ही तोह झोलियां भरी



जो भी बरसों बरसों तरसे थे

आए उन ओंठो पे हंसी



आंबे माँ का तेरी कृपाँ से

मेरे घर में आई ख़ुशी



हम चट्टान से दटे

कभी ना राह से हटे



हमने बात यकी मन में

ठानी है माय भवानी



हो, हो, हो, हो, हो,

 स-ना-न-ना अँधिया उठे

शत्रु जड़ से ही मीटे



हमने जब जब समशीरे

तानी है माय भवानी



हम सब मर्द मावडे

बडे खुद्दार हैं



अब हर एक दिन स्वराज का

त्योंहार हैं



अब ये शीश ना झुके

तेरी लाज हम रखे



तेरे चरणो की शपथ

माँ जगदम्बे है माय भवानी

है माय भवानी



है माय भवानी



है माय भवानी



(MUSIC)








Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)