Tera Zikr - Darshan Raval | Official Video - Latest New Hit Song - Darshan Raval Lyrics

Singer | Darshan Raval |
Singer | Darshan Raval |
Music | Sourav Roy |
Song Writer | A M Turaz |
अभी अभी तो मिले थे
फिर जुदा हो गए
क्या थी मेरी खता
तुम सज़ा हो गए
[मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे] x २
मुलाकातें अधूरी रही
मुकम्मल करूँगा ये वादा रहा
तन्हाइयों से भी मैं तेरी
बातें करूँगा ये वादा रहा
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो
मैंने जिसमे तुझको माँगा नहीं
मेरे लव पे ऐसी दुआ ना हो
बाखुदा..
[मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मिझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे] x २