Lyrical: Tum Hi Aana | Marjaavaan | Riteish D, Sidharth M, Tara S |Jubin Nautiyal,Payal Dev,Kunaal V - Jubin Nautiyal Lyrics
Singer | Jubin Nautiyal |
Singer | Payal Dev |
Music | Payal Dev |
Song Writer | Kunaal Vermaa |
तेरे जाने का ग़म और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना,
तुम ही आना
मेरी देहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धुप, क्या सावन,
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है,
"बिना दिल के जिए जाना"
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी,
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का,
सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने,
ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
ਮਰਜਾਵਾਂ, ਮਰਜਾਵਾਂ.. (मर मरजावां..)
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना,
तुम ही आना
मेरी देहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धुप, क्या सावन,
हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है,
"बिना दिल के जिए जाना"
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
कोई तो राह वो होगी,
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का,
सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने,
ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहुत आई-गई यादें,
मगर इस बार तुम ही आना
ਮਰਜਾਵਾਂ, ਮਰਜਾਵਾਂ.. (मर मरजावां..)